855 करोड़ की AI कंपनी से JIO IPO तक, रिलायंस AGM में मुकेश अंबानी ने किए 3 बड़े ऐलान
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने 29 अगस्त 2025 को अपनी 48वीं वार्षिक आमसभा (AGM) में एक बड़ा ऐलान किया। चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बताया कि कंपनी अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में भी कदम रख रही है। इसके लिए रिलायंस ने ₹855 करोड़ की नई कंपनी ‘रिलायंस इंटेलिजेंस’ की स्थापना की है, जो आने वाले वर्षों में भारत को ग्लोबल AI लीडर बनाने की दिशा में काम करेगी।
इस पहल को और मजबूत बनाने के लिए रिलायंस ने दो टेक्नोलॉजी दिग्गजों — गूगल और मेटा (फेसबुक की पैरेंट कंपनी) — के साथ साझेदारी की है। इस रणनीतिक साझेदारी के जरिए भारत में AI इनोवेशन, डिजिटल सशक्तिकरण और डेटा-आधारित सेवाओं को बढ़ावा दिया जाएगा।
गूगल और मेटा के साथ साझेदारी: भविष्य की नींव
मुकेश अंबानी ने बताया कि गूगल के साथ मिलकर ‘रिलायंस AI मोबाइल’ बनाया जाएगा, जो भारतीय बाजार के लिए एक AI-संचालित स्मा Read more...