IRFC शेयर में 5 दिन की तूफानी तेजी पर लगा ब्रेक, एक्सपर्ट बोले- इस भाव पर लपक लें, बनेगा मोटा पैसा!
भारतीय शेयर बाजार में जब भी रेलवे सेक्टर की बात होती है, तो आईआरएफसी (IRFC) का नाम सबसे पहले आता है। पिछले एक हफ्ते में इस शेयर ने जिस तरह की रफ़्तार पकड़ी, उसने निवेशकों को पुराने दिनों की याद दिला दी। हालांकि, आज 29 दिसंबर 2025 को इसमें आई हल्की गिरावट ने ट्रेडर्स के बीच चर्चा छेड़ दी है। क्या यह रैली का अंत है या सिर्फ एक लंबी छलांग से पहले का विश्राम?
10 महीने का इंतजार और धमाकेदार वापसी
IRFC के शेयरधारकों के लिए पिछला एक साल काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। फरवरी 2024 में ₹155 के स्तर से शुरू हुई गिरावट ने निवेशकों के धैर्य की कड़ी परीक्षा ली। मार्च 2024 में स्टॉक ₹108 तक गिर गया और महीनों तक उसी दायरे में संघर्ष करता रहा। इस अवधि को निवेशक '10 महीने का वनवास' कह रहे थे।
लेकिन दिसंबर के आखिरी हफ्तों में कहानी बदल गई। 19 दिसंबर को जो शेयर ₹111 पर था, उसने मात्र एक सप्ताह में 18% से ज्यादा की उछाल दर्ज की और ₹137 के स्तर को छुआ। बजट 2026 के करीब आते ही रेलवे स् Read more...